रांची, जुलाई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पीजी नागपुरी सेमेस्टर-3 के छात्रों के रिजल्ट से असंतुष्ट होने को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने गुरुवार को छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का घेराव किया। मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी व सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक और प्रभारी कुलपति विश्वविद्यालय में अनुपस्थित थे। तब परीक्षा विभाग की ओर से डॉ अरुण कुमार सिंह से इस विषय पर वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि बीएन जालान कॉलेज सिसई, राम लखन सिंह यादव कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के छात्रों का कहना है कि नागपुरी पेपर-301 की परीक्षा अच्छी लिखी थी, इसके बाद भी उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया। बड़ी संख्या में छात्रों का अनुत्तीर्ण होना मूल्यांकन प्रक्रिया पर प्रश्न खड़ा करता है। अमन ने कहा कि छात्रो...