मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को परीक्षा विभाग में रिजल्ट सुधार और डीएसडब्ल्यू कार्यालय में कन्या उत्थान योजना के लिए छात्र और छात्राओं की भीड़ रही। परीक्षा विभाग में सुबह 11 बजे से ही कई छात्र रिजल्ट सुधार के लिए पहुंच गये। काफी देर तक वहां भीड़ जमी रही। इसके अलावा कई छात्राएं कन्या उत्थान में नाम सुधार के लिए और आवेदन की स्थिति जानने के लिए डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचीं। छात्राओं का कहना था कि नाम गलत होने से उनका नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। बीआरएबीयू में सोमवार को गेस्ट हाउस में छात्र संवाद का भी आयोजन किया गया। छात्र संवाद में चार विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें एक छात्रा ने कहा कि आरटीआई लगाने के बाद भी उन्हें कॉपी नहीं दिखाई जा रही है। एक छात्रा ने कहा कि उसकी नौकरी हो गई है, इसलिए उसे अर...