गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। अब यदि मार्कशीट, माइग्रेशन, जरुरी परीक्षा शुल्क, गलत विषय कोड एवं अंतराल सहित विभिन्न कारणों से छात्रों का रिजल्ट रुका तो चौ.चरण सिंह विश्ववद्यालय (सीसीएसयू)छात्रों को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देगा। रिजल्ट के बाद समाधान के लिए कैंपस में बढ़ती भीड़ रोकने को यह यह फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय ने रिजल्ट डिटेंड होने पर छात्रों से संबंधित कॉलेज में अपने प्रमाण जमा कराने को कहा है। कॉलेज छात्रों से प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर विश्वविद्यालय को देंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय छात्रों की मार्कशीट जारी कर देगा। यदि किसी ने अपना रिजल्ट क्लीयर नहीं कराया तो उन्हें अगली परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। मेरठ मंडल के 740 कॉलेजों में हर साल करीब डेढ़ लाख छात्रों के परिणाम विभिन्न कारणों से डिटेंड होते हैं। ...