आरा, जून 5 -- -प्रदर्शन के बाद कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्र संगठन आइसा ने छात्र हित से जुड़े सवालों को लेकर प्रदर्शन किया। विवि के नूतन स्थित प्रशासनिक भवन कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इससे पहले परीक्षा विभाग से प्रशासनिक भवन तक मार्च निकाला। प्रशासनिक भवन को बंद कराते हुए मुख्य द्वार पर धरना भी दिया। संचालन आइसा जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान ने किया। आइसा नेताओं ने कहा कि रिजल्ट सुधार के लिए विद्यार्थी चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है। आंतरिक सहित सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने के बाद रिजल्ट में अनुपस्थित कर दिया गया है। विकास कुमार ने कहा कि छात्र हित से जुड़ी सभी 17 सूत्री मांगें अगर पूरी नहीं की गईं तो संगठन अनिश्च...