पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पीजी प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले में दोषी पदाधिकारियों और प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग मुखर हो रही है। छात्र जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने पीजी प्रथम सेमेस्टर 2024-26 के परीक्षा परिणामों में गंभीर अनियमितता पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि छात्रों को पहले पास किया गया, फिर कुछ विषयों में सीआईए परीक्षा में फेल घोषित कर दिया गया। इसके बाद थ्योरी परीक्षा देने के बावजूद छात्रों को फेल कर दिया गया। आश्चर्यजनक रूप से फिर से कुछ छात्रों को पास कर दिया गया। छात्रों को पहले पास फिर फेल और पुनः पास कर फेल किया गया, जिससे छात्रों में भ्रम और मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अंकित झा ने सवाल उठाया कि जब एक बार छात्रों को सीआईए परीक्षा में फेल कर दिया गया था, तो द...