भागलपुर, जून 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 के रिजल्ट में पेंडिंग मामले को लेकर मंगलवार को काफी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे। उन लोगों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से मिलकर अपनी समस्या बताई। उनमें ज्यादातर विद्यार्थी महादेव सिंह कॉलेज के थे। वे लोग सेमेस्टर-1 में परीक्षा देने बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित दिखाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि उन्हें बार-बार कॉलेज से विवि और विवि से कॉलेज दौड़ाया जा रहा है। पीड़ित विद्यार्थियों के साथ छात्र राजद के टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज भी थे। परीक्ष नियंत्रक को सारी समस्याओं से अवगत कराया गया। अनुपस्थित के अलाव कई विद्यार्थियों का विषय बदलने की भी बात उन्होंने कही। उन लोगों ने आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर किया गया है, ताकि पहले रिजल्ट पेंडिंग हो, ...