मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। समय पर बीएड का रिजल्ट नहीं निकला तो एसटीईटी के साथ बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति से भी सैकड़ों अभ्यर्थी वंचित हो जाएंगे। शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक से जल्द रिजल्ट निकालने की मांग की। इस दौरान दर्जनों विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि वे बीएड सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु हैं। उनकी परीक्षा हो चुकी है। अप्रैल में शुरू हुई परीक्षा आठ मई तक चली। कहा कि बीएड एक व्यवसायिक कोर्स है जिसका सीधा संबंध रोजगार से है। बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी की परीक्षा जल्द ही प्रस्तावित है। एसटीईटी की परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग बीपीएससी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू करने वाला है। छात्र रवि कुमार, प्रकाश कुमार, अमरजीत कुमार, ...