मुरादाबाद, अप्रैल 4 -- जीजी हिंदू इंटर कॉलेज का शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया। मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि अंतरिक्ष सक्सेना और सुनील चोपड़ा रहे। विधायक रामवीर सिंह ने बताया कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की शिक्षा इसी स्कूल से प्राप्त की है। परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप बरनवाल और उप प्रधानाचार्य वीरेश कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अमित कोठीवाल और संचालन अरविंद मोहन पांडे और वंश बहादुर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...