बिजनौर, मई 1 -- सेंट मैरी स्कूल बिजनौर के प्रबंधक फादर शाजू ने बताया की स्कूल का आईएससी 12वीं एवं आईसीएसई 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षाफल घोषणा के समय विद्यार्थियों सहित उनके माता पिता एवं प्रधानाचार्या सिस्टर रिन्सी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर प्रसन्ना और सिस्टर एंजेल भी उपस्थित थे। प्रबंधक फादर शाजू और प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट मैरी स्कूल बिजनौर आईएससी 12वीं की परीक्षा में पीसीएम ग्रुप में छात्रा आन्या मित्तल पुत्री अमित मित्तल ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। आराध्य शर्मा पुत्र प्रफुल्ल शर्मा ने 97.75 प्रतिशत एवं अदिति मलिक पुत्री नरदेव मलिक 97.5 प्रतिशत अंक हालिस कर विद्यालय में द्वितीय व तृतीय टॉपर बने। सैंट मैरीज स्कूल में पीसीबी ग्रुप में भूमिका ...