संभल, अप्रैल 27 -- यूपी बोर्ड परीक्षा का शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। रिजल्ट देखने के बाद भकरौली के हंसा देवी गजराम सिंह मैमोरियल कन्या इंटर कालेज के छात्र खुशी से झूम उठे। कालेज में इंटर का 95 प्रतिशत व हाईस्कूल का 96 प्रतिशत रहा। इंटर में 165 छात्र-छात्राओं में से 156 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जबकि हाईस्कूल में 107 छात्र छात्राओं में से 103 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुये। जिसमें राजू यादव ने 84 प्रथम, हेमेन्द्र 83 प्रतिशत द्वितीय, अंजलि 82 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार व प्रबंधक पुत्र तरुण यादव के साथ सभी स्टाफ ने छात्र छात्राओं को बधाई दी। लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी का जिले में दबदबा लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कालिज भवालपुर ने यूपी बोर्ड परीक्षाफल में जिले की टॉप 10 लिस्ट मे...