विकासनगर, मई 13 -- सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जैसे ही छात्रों को पता चला कि रिजल्ट आने वाला है तो उनकी धड़कन बढ़ गई। तेज धूप की परवाह किए बगैर ही वे साइबर कैफे पर रिजल्ट देखने के लिए पहुंच गए। कुछ देर तक वेबसाइट स्लो होने के कारण अभिभावक और बच्चे माथापच्ची करते नजर आए। कइयों ने रिजल्ट मोबाइल में ही देखा। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट सुबह 11 बजे बाद जैसे ही आया इंटरनेट पर समाचार पढ़ने वालों ने अपने-अपने सगे संबंधियों को इसकी जानकारी दी। इस साल दसवीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों में रिजल्ट देखने को लेकर होड़ सी लग गई। विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई, झाझरा में साइबर कैफे पर बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक पहुंच गए। ये वे लोग थे जिनके पास स्मार्ट फोन भी था, लेकिन साइबर ...