विकासनगर, मई 13 -- सीबीएसई के मंगलवार को आए परिणाम को देखने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूलों में पहुंचने पर छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। रिजल्ट की टेंशन से छुटकारा पाने के बाद बच्चों ने जश्न मनाया। सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट मंगलवार सुबह 11 बजे से आना शुरू हो गया। स्कूलों में शिक्षक अपने-अपने यहां के छात्रों के रिजल्ट देखने में जुट गए। बेहतर अंक लाने के बाद छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों का भी आशीर्वाद लिया। --- सेंट मैरी स्कूल विकासनगर के सेंट मैरीज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल था। अनन्या गुलेरिया ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रज्ज्वल शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप...