सहारनपुर, अप्रैल 26 -- नकुड़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर जट्ट निवासी अध्यापक रकमसिंह उपाध्याय की बेटी अक्षिता ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाप कर क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व क्षेत्र ख़ुशी की लहर है। नगर के महाराज अग्रसैन कन्या इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा अक्षिता ने 94.5 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षिता के पिता रकमसिंह उपाध्याय गांव फेरूमाजरा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। जबकि माता सुनिता भी ग्रेजुएट है जो गृहणी है। अक्षिता का छोटा भाई नौवीं का छात्र है। -बीते दस साल से घर में नही चला टीवी अक्षिता के बाबा ईसम सिंह ने बताया कि उनके घर में टीवी तो है परंतु बच्चों की पढाई प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने पिछले दस साल से टीवी बंद करवा रख़ा है। उन्होंने बताया कि अक्ष...