जौनपुर, अप्रैल 26 -- जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की दोपहर जैसे ही जारी हुआ छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। घर से लेकर स्कूल तक खुशी का जश्न मेधावियों ने मनाया। कई स्कूलों में सामूहिक रूप से रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया था। यहां प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर खुशी का भी इजहार किया। जौनपुर के टीडी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.एसपी सिंह खुद बच्चों का रिजल्ट देखे। यहां कॉलेज के टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी। एमआई पीपी इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। यहां की अंशिका गुप्ता, पिहू यादव, सुहानी गुप्ता, आवेश पाल, प्रियंका, सलोनी गुप्ता, लकी यादव, शिवांगी, उजाला ओर अवनीश ने सर्वोच्च अंक हासिल किया। इसी तरह हरिहर सि...