अमरोहा, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। कामयाबी पर छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती करते हुए दोस्तों के साथ पार्टी की। दोस्तों को फोन कर बधाई दी। वहीं स्कूलों में स्टाफ भी रिजल्ट देखने में व्यस्त रहा। मंगलवार को परिणाम दोपहर करीब 12 बजे घोषित किया गया। पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। बताया जाता है कि बोर्ड की ओर से जिले की टॉपटेन सूची जारी नहीं की गई। इसके चलते स्कूलों में असमंजस की स्थिति बनी रही। इसी बीच हाईस्कूल का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद बोर्ड ने जनपद के टॉपटेन की सूची जारी की तो स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली। सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में स्टाफ छात्र-छात्राओं का रिजल्ट देखने में व्यस्त रहा। परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राएं उत्साह में झूम उठे औ...