नई दिल्ली, जुलाई 15 -- टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। रैलिस इंडिया के शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 384.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते अपना नया हाई भी बनाया है। पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजे के बाद आया है। पहली तिमाही में रैलिस इंडिया का मुनाफा करीब दोगुना हो गया है। रैलिस इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 196 रुपये है। 98% बढ़ा है रैलिस इंडिया का मुनाफाटाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 98 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रैलिस इंडिया को 95 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। ...