मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का अंकपत्र रिजल्ट निकलने के तीन महीने बाद भी छात्रों को नहीं मिला है। नतीजतन छात्र परेशान हैं। छात्रों ने बताया कि अंकपत्र के अभाव में वह कहीं नौकरी के आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट मार्च में ही जारी किया गया था। अंकपत्र अबतक कॉलेज नहीं पहुंचा है। उधर, परीक्षा विभाग का कहना है कि अंकपत्र छपकर आ गये हैं। उनपर टेबुलेटर का साइन हो रहा है। कॉलेज को खुद आकर परीक्षा विभाग से अंकपत्र लेकर जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...