पटना, सितम्बर 24 -- रिजल्ट की मांग के लिए बुधवार को एकबार फिर उर्दू टीईटी अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम के तहत कारगिल चौक से प्रदर्शन करते हुए अभ्यर्थी आगे बढ़े। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रदर्शनकारी पुलिस की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी होती रही। अंत में पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सभी को वाहन में बिठाकर और गर्दनीबाग धरनास्थल पर ले जाकर छोड़ दिया। उर्दू बंगला टीईटी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा ने कहा कि दस सालों से रिजल्ट जारी करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार आश्वासन मिला। लीगल ओपिनियन और शिक्षा वि...