शामली, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई। छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई। परीक्षा परिणाम देख छात्र-छात्राऐं बेहद खुश नजर आये। हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज के छात्रों ने बाजी मारी है। उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रय अपने गुरूजनों व परिजनों को दिया है। टॉपर छात्र-छात्राओं को अभिभावकों व शिक्षकों ने मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बना रहा। देर शाम तक छात्र-छात्राऐं अपने गुरूजनों के घर मिठाईया लेकर पहुंचे और आर्शीवाद लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी। रेस्तरा और घरों पर पार्टियां भी की गई। आईएएस ब...