कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मैट्रिक जैक बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इसमें कोडरमा जिला राज्यभर में प्रथम स्थान पर रहा। जयनगर प्रखंड के अक्षय राणा को जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जिले के टॉप थ्री में दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं। जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में कोडरमा को राज्यभर में पहला स्थान मिलने पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि यह शिक्षकों और बच्चों के परिश्रम का फल है। इस उपलब्धि के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों ने खूब मेहतन की थी। डीईओ अविनाश राम का कहना है कि पूरी उम्मीद था कि इस बार का रिजल्ट बेहतर होगा। मगर...