बुलंदशहर, मई 1 -- बुलंदशहर। सीआईसीएसई (काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावियों के चेहरों पर चमक आ गई। टॉपरों के परिजन भी अपनों की सफलता पर गदगद हैं। परिणाम आने के बाद मेधावियों से जब बातचीत की गई तो वह आईएएस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आर्किटेक्चर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि इंटरमीडिएट पास करने के बाद आगे की पढ़ाई डीयू से करेंगे और मेहनत से अपने सपनों को साकार करेंगे। - सिविल सर्विस में जाकर करुंगी देश सेवा : वर्णिका गुप्ता बुलंदशहर। हाईस्कूल में टॉप करने वाली छात्रा वर्णिका गुप्ता जहांगीराबाद नगर के टीचर्स कालोनी निवासी हैं। वह सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश सेवा करना चाहती हैं। उन्हें हाईस्कूल में 487अंक मिले हैं और जिल...