मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवादददाता। शहर में ऑटो व ई रिक्शा परिचालन को लेकर शुक्रवार को डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव के साथ ऑटो व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इसमें गुरुवार को भेजे गए ऑटो रूट पर चर्चा हुई। साथ ही रिजर्व और स्कूल में चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा के परिचालन पर मंथन हुआ। साथ ही जिले में चल रहे 12 हजार से अधिक ई-रिक्शा के परिचालन पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो. इलियास उर्फ इल्लू ने इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश तैयार करने का आग्रह किया। संघ की ओर से कहा गया कि कैब की तरह जिले में रिजर्व में चलने वाले ऑटो के लिए जिला प्रशासन एप विकसित करे, ताकि लोगों को रिजर्व ऑटो की जानकारी आसानी से मिल सके। कहा कि शहरी क्षेत्र में तीन शिफ्ट में ऑटो का परिचालन होता है। इसमें ऑटो की संख्या हर बार अलग-अलग रहती है। ...