अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बैंको में त्वरित चेक क्लीयरेंस व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बैंकों में चेक क्लीयर नहीं हो पा रहे हैं। इससे व्यापारी व उद्यमी परेशान हैं। बैंक में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह आरोप उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के पदाधिकारियों का है। व्यापारियों ने रविवार को बैठक की और कहा कि चेक क्लीयरेंस में दस दिन का समय लग रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी ने बताया कि बैंको की क्लीयरिंग चेक भुगतान व्यवस्था बिल्कुल अविश्वनीय हो गई है। 10-10 दिन तो स्थानीय चेक का भुगतान नहीं हो पा रहा। विकास मंगलम किशनपुर तिराहा के व्यापारी ने कहा कि उन्होंने मथुरा की पार्टी जिसका खाता एचडीएफसी बैंक में है। दो लाख का चेक बैंक में लगाया था। खाते से 10 दिन पहले पैसा कट ग...