चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज में बुधवार को रिज़र्व बैंक एकीकृत ओम्बड्समैन के द्वारा छात्रों के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम रिजर्व बैंक के मनोज रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान रिज़र्व बैंक एकीकृत ओम्बड्समैन योजना 2021 के अंतर्गत की जाने वाली शिकायतों, शिकायत करने के माध्यमों के साथ-साथ वित्तीय लेन-देन, खासकर डिजिटल और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सावधानियों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर अनेक वीडियो और पावर पॉइंट दिखाकर छात्रों के बीच प्रश्न रखे गये। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक एलएन डागरा, अग्रणी जिला प्रबंधक अहसान अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...