कुशीनगर, मार्च 3 -- कुशीनगर, हिटी। बोर्ड परीक्षा के दौरान एक दिन पूर्व फाजिलनगर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर रिजर्व पेपर से दूसरी पाली में परीक्षा कराने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल मामले का पुष्टि नहीं करता है। डीआईओएस ने इसे अफवाह करार देते हुये परीक्षा केंद्र पर शिथिलता बरतने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक को बदल दिया है। जनपद में पिछले 24 फरवरी से 152 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा चल रही है। एक दिन पूर्व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। शनिवार को दूसरी पाली में फजिलनगर क्षेत्र के अशोक विद्या पीठ इंटरमीडिएट कॉलेज नकटहां मिश्र में परीक्षा के दौरान केंद्र को मिले रिजर्व पेपर से परीक्षार्थियों का पेपर कराने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि माध्यमिक शिक्ष...