औरैया, दिसम्बर 7 -- रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक विशेष आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी राजकीय होम्योपैथी डॉक्टर, योग प्रशिक्षक और प्रतिसार निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मियों को होम्योपैथिक परामर्श के साथ-साथ आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा की भी सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में कुल 70 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिन्हें उनके शारीरिक लक्षणों और आवश्यकताओं के अनुसार दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तनाव प्रबंधन, मौसमी बीमारियों से बचाव, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा ड्यूटी के दौरान स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखने पर विशेष मार्गदर्शन दिया। योग प्रशिक्षक ने सुबह-सुबह किए जाने वाले आसान योगाभ्यासों का प्रदर्शन कर कर्मियों को सिखाया, जिससे शर...