पटना, जून 1 -- केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। सिसयासी गलियारे में चर्चा है कि उनका विधानसभा चुनाव लड़ना तय है, आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। इस मामले में बड़ा अपडेट आया है कि पार्टी का फैसला हुआ तो चिराग पासवान जेनरल सीट पर उतरेंगे। पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी और जमुई सांसद का इसे लेकर बड़ा आया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने पार्टी के अंदर चल रही चर्चा का लब्बोलुआब शेयर किया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अरुण भारती ने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है। उनका विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है। यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करेग...