सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- सीतामढ़ी। जिले के आठ केन्द्रों पर बुधवार को कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच केन्द्रीय चयन पर्षद की प्रथम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के समय ही हल्की बारिश के कारण परीक्षार्थियों परेशानी हुई। वहीं, परीक्षा में तार्किक प्रकृति के रिजनिंग व मैथ्स के सवालों को हल करने में परीक्षार्थी उलझे रहे। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थी राकेश, रवि, अभिषेक आदि ने बताया कि परीक्षा में रिजनिंग व मैथ्स के सवाल कठिन थे। रिजनिंग के ज्यादातर सवाल तार्किक प्रकृति के थे। सवालों को हल करने में समय लगा। कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र से परीक्षा देकर आए परीक्षार्थी अर्चना कुमारी, श्वेता, दीपक झा, हरेन्द्र, रामकृष्णा ने बताया कि सामान्य ज्ञान का सवाल ठीकठाक...