सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जिले के 23 केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। विभिन्न केन्द्रों पर कुल निर्धारित 9888 परीक्षार्थियों में 7060 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2828 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीईओ द्वारा डीएम को भेजी गई खैरियत रिपोर्ट के अनुसार सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई। किसी भी केन्द्रों पर निष्कासन की कोई कार्रवाई नहीं हुई। 12 बजे शुरु होने वाली परीक्षा को लेकर शनिवार को प्राय: केन्द्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। एमपी हाईस्कूल, कमला गर्ल्स हाईस्कूल, लक्ष्मी हाईस्कूल, मथुरा हाईस्कूल, ओरियंटल मिडिल स्कूल समेत विभिन्न केन्द्रों के निकट परीक्षार्थियों व उन...