पीलीभीत, अप्रैल 23 -- गांव रिछोला सबल‌ में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर नकदी सहित हजारों रुपए का सामान समेट लिया। एक मकान में नकब लगा कर चोरी करने में सफल हुए और दो मकानों में चोरी करने में असफल रहे। इससे ग्रामीणा में दहशत है। बता दें कि नौ मार्च को मुसेली मे हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पुलिस को दे दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रिछोला सबल‌ निवासी ताहिर हुसैन पुत्र साबिर हुसैन जयपुर काम करने के लिए गए थे। उनके घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे। तभी चोरों ने मौका पाकर ताहिर हुसैन के मकान के पीछे दीवार में नकब लगाया और मकान में रखें सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी चांदी के तोड़ा, पीतल तांबे के बर्तन और 15 हजार रुपए नकदी सहित हजारों रुपए का सामान चुराकर फरार हो गये । अलावा गांव में ही जाबिर हुसैन और वासुदेव के मकान में पीछे...