पीलीभीत, जुलाई 19 -- गांव रिछोला में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रिछोला सबल निवासी शहादत ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 16 जुलाई की शाम को अपने घर पर था। तभी गांव के चार लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मुन्ने, तसलीम, सैम बाबू, शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर तसलीम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने पिता के घर से चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में घेरकर उसे चार लोगों पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शहादत, विक्की, यूनुस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ह...