पीलीभीत, अगस्त 4 -- बीसलपुर। गांव रिछोला में दबंगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की महिला व उसके बेटे को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली के गांव रिछोला सबल निवासी मोहम्मद शाह पुत्र इकरार शाह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि बीते 30 जुलाई को उसकी मां अपने दरवाजे के सामने खड़ी थी। तभी पड़ोसी गांव रिछुलिया के लोग उसे गाली देने लगे जब विरोध किया तभी घर में घुसकर बाइक, मोबाइल आदि तोड़ फोड़ की। उसकी मां व उसे पीटकर घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव रिछुलिया के आरिफ, शराफत शाह, सरताज, महबरी, नाजबी, आमिर, सोहेल, आसिफ, नासिफ, साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...