पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। बीसलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव रिछोला घासी निवासी देवस्वरूप पुत्र पन्नालल, महेंद्रपाल पुत्र रामचंद्र लाल, बनवारी लाल पुत्र सियाराम अदि ने शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विकास कार्य स्वयं न कराकर अपने पति द्वारा कराए जाने और शासन से विकास कार्यों के लिए मिली धनराशि को सचिव से मिलकर हड़पने की शिकायत की। इस मामले में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बिलसंडा के अवर अभियंता सालिगराम को जांच अधिकारी नामित किया गया। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के दौरान ग्राम प्रधान, वर्तमान एवं तत्कालीन सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तत्कालीन बीडीओ/कार्यक्रम अधिकारी बीसलपुर, तत्कालीन एवं वर्तमान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बीसलपुर को ग्राम पंचायत रिछोला घासी में ग्राम निधि एवं ...