बरेली, अगस्त 8 -- बहेड़ी/देवरनियां। रिछा कस्बे में एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत हजारों का सामान चुरा लिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। कस्बा रिछा के मोहल्ला कानून गोयान निवासी मोहम्मद जुनैद खान के मुताबिक वह और उसका भाई शोएब अहमद नगर पंचायत कार्यालय के पास अपने मकान में रहते हैं। उसका भाई शोएब दिल्ली में रहकर काम करता है और वह यहीं रहता है। जुनैद ने बताया कि 22 जुलाई को वह मकान में ताला डालकर अपने परिवार के साथ ससुराल नानपारा जिला बहराइच गए हुए थे। जब ससुराल से लौटकर आए तो घर क ताले टूटे पड़े थे। दोनों कमरों का सारा समान बिखरा पडा था। आलमारी, बाक्स आदि के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर पता चला कि तीन सोने की अंगुठी, सोने का एक पेंडेंट, चांदी की चार पायल...