देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट शो पीस बने हुए हैं। करीब डेढ़ वर्ष पहले मिले टैबलेटों का उपयोग विद्यालयों में कभी-कभार ही होता है। ज्यादतर टैबलेट शिक्षकों के घर पड़े हुए हैं। यह हाल तब है जब बेसिक शिक्षा विभाग हर माह रिचार्ज पर करीब छ: लाख रूपए खर्च करता है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। वर्ष 2024 में विद्यालयों को कुल 4204 टैबलेट दिए गए। टैबलेट की गूगल मैपिंग भी कराई गई ताकि टैबलेट नियमित रूप से स्कूल लाया जाए। टैबलेट देने के पीछे विभाग की मंशा थी कि विद्यालय की सभी पंजिकाओं को डिजिटल कराया जा सके। इसमें समय के बचत के साथ-साथ लंबे समय तक विद्यालय के रिकार्ड को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। हर माह बेसिक शिक्षा विभाग एक सिम पर 138 रूपए खर्च करता है। देखा जाए तो जनपद में टैबलेट पर कुल 5 ...