बेगुसराय, मई 26 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। रिचार्ज के अभाव में बछवाड़ा थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर इनकमिंग सेवा बंद बतला रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर शायद उनके सहकर्मी या अन्य वरीय पुलिस अधिकारी ने भी सोमवार को दिनभर कॉल नहीं किया। यह मामला तब सामने आया जब सुरो गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे एक ई- रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार महिला बुरी तरह से घायल थी और स्थानीय लोग सोमवार की शाम 5:05 बजे मामले की त्वरित सूचना बछवाड़ा थानाध्यक्ष को देना चाह रहे थे। थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर 9065523044 पर कॉल करने पर कंप्यूटरीकृत जवाब मिल रहा था कि रिचार्ज नहीं होने के कारण इनकमिंग सेवा बंद है। दूसरी तरफ बछवाड़ा थानाध्यक्ष का सरकारी बीएसएनएल नंबर 9431822844 पर सोमवार की अपराह्न 5:04 बजे कॉल करने पर उक...