फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने मोबाइल को रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से करीब 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मूलरूप से महेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं। वह सेक्टर-30 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि तीन फरवरी 2025 को अपने गांव पाली में काम से गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन का बैलेंस खत्म हो गया। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में लगे सिम कार्ड को रिचार्ज किया। लेकिन गलती से किसी और का मोबाइल फोन रिचार्ज हो गया। ऐसे में रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस लेने के लिए गूगल से संबंधित टेलीकॉम कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढूढ़ा।...