देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया हाट में बरगद का पेड़ चक्रवात के कारण गिर जाने के बाद उसकी लकड़ी माफियाओं द्वारा बेच दी गई है। मामले में सीओ सह बीडीओ ने बताया कि पांच दिन पहले ही उन्होंने मामले को लेकर वन विभाग को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की थी। सीओ सह बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि गिरा पेड़ सार्वजनिक संपत्ति का हिस्सा था और किसी को उसकी लकड़ी बेचने का अधिकार नहीं है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं वन विभाग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। जल्द जिम्मेदारों की पहचान कर दंडित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...