देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में बिजली चोरी के विरुद्ध व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर व आसपास के इलाकों में पांच लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़े गये। आरोपियों में राजेश कुमार सिंह, शिव शंकर यादव, अरुण शर्मा, मुना कुमार पोद्दार और राजेन्द्र महतो शामिल है। सभी रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी है। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे तारों को नमूने के तौर पर काटकर जब्त कर लिया गया, जिसे विद्युत प्रशाखा कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...