देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र में सोमवार को फायरिंग की सूचना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सुबह के समय कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर इलाके में गोली चलने की आवाज सुनने का दावा किया। सूचना मिलते ही रिखिया थाना की पुलिस हरकत में आ गई और पूरे क्षेत्र में सघन छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल के संभावित स्थानों की ओर भेजा गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मंगलवार देर शाम तक फायरिंग की घटना की कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी। कोई खाली खोखा या गोली चलने के कोई भौतिक साक्ष्य भी नहीं मिले। रिखिया थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए कई गांवों में सर्च अभियान चलाया गया। लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी फायरिंग की ...