देवघर, अप्रैल 16 -- देवघर, प्रतिनिधि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के समन्वय से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को रिखिया थाना के बंका पंचायत में किया जाएगा। कार्यक्रम झारखंड पुलिस द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमलोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम मोहनपुर प्रखंड के बंका पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिवालय बंका के सभागार में समय सुबह 11 बजे से सुनिश्चित है। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आम नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे प्रशासन के सामने रख सकें और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...