देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के कबिलासपुर स्कूल के पास दो महीने पहले एक घर में हुई छापेमारी मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख रुए नकद, एक स्कॉर्पियो और एक आर्म्स बरामद किया था। मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। उसके खिलाफ पुलिस ने कई टीमों का गठन कर लगातार छापेमारी अभियान जारी रखी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार एक आरोपी रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने दोस्त के घर छिपा है। उसी आधार पर पुलिस टीम ने रिखिया में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस ने मामले की जानकारी देने से इंकार किया है। सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छापेमारी जारी रखी...