देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा मोड़ के पास शनिवार देर रात को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई, जब अवैध रूप से बालू लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की रोकने की कोशिश के दौरान वाहन से पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। ट्रैक्टर ने पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सक्रिय बालू माफियाओं की मनमानी और प्रशासन की चुनौती को उजागर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिखिया थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के पास बिना चालान के अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के गुजरने की सूचना पुलिस को गुप्त माध्यम से मिली थी। सूचना के सत्यापन के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यीय पुलि...