देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के सिरिया गांव में मंगलवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर उस वक्त अचानक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बदमाशों ने एक भूखंड पर पहुंचकर कई राउंड फायरिंग कर दी। लगातार फायरिंग की आवाजें सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रिखिया थानेदार को दी, उसके बाद पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग के बाद खोखे उठा ले गए, जिस कारण साक्ष्य कम मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाश पहले से योजना बनाकर पहुंचे थे और जमीन पर कब्जे की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। दो घंटे पुलिस की कार्रवाई सुस्त रहने से ग्रामीण पहुंचे थाना :- वहीं घटना के करीब...