देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के लकड़ीगंज गांव में ससुरालवालों पर 22 वर्षीया जानकी देवी, पति- अजय महथा को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगा है। जसीडीह थानांतर्गत गिधनी गांव निवासी मृतका की मां आरती देवी ने बैद्यनाथधाम ओपी में आवेदन देकर बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि उनके दामाद का अवैध संबंध किसी अन्य महिला के साथ था। इसकी जानकारी बेटी को होने पर विरोध किया तो दामाद समेत ससुरालवालों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। उससे हालत गंभीर हो गई । मामले की जानकारी होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उसका इलाज एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी ने शव स...