देवघर, जुलाई 29 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया से एक 15 वर्षीया किशोरी को संदिग्ध हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल परिवारवालों ने पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। हालांकि पुलिस की आने से पहले ही परिवारवाले बिना पोस्टर्माट कराये शव लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार किशोरी की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर की जांच में किशोरी को मृत पाया गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका, इसलिए नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक था। हालांकि जैसे ही डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की बात कही, मृतक के परिजन अचानक अस्पताल से शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...