देवघर, अगस्त 6 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थानांतर्गत रांगाटांड़ मोहल्ले के बगल से गुजरे केनाल किनारे झाड़ियों में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने के मामले में मृतक के पिता ने पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। मृतक टेकलू कुमार बावरी के पिता- मंडरी बावरी ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही पांच युवकों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या की है। थाना में सभी के खिलाफ आवेदन दिया है। उस आधार पर पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी कर रही है। बता दें कि युवक 1 अगस्त से लापाता था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। सोमवार सुबह मोहल्ले के 500 मीटर दूर एक केनाल किनारे झाड़ी में शव की जानकारी मिली थी। वहां जाकर देखने पर पुत्र का शव निकला। उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी थी। मृतक ...