देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीया महिला के साथ साइबर उत्पीड़न की शिकायत साइबर थाना में परिवारवालों ने की है। रविवार को पीड़िता परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंचकर एक युवक पर आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार आरोपी युवक ने चोरी-छिपे उसकी अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली और बाद में उसी आधार पर लगातार दबाव व धमकी देने लगा। विरोध करने और उसकी अवैध मांगें पूरी नहीं करने पर युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसके पहचान का है। आरोपी किसी बहाने उसके आसपास मंडराता था और मौका मिलते ही निजी क्षणों को चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर लिया। महिला ने आरोपी का प्रस्ताव को लेकर साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद युवक ने धमकी दी कि वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्...