देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के बजरंगबली स्थान के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बाइक सवार एक युवक बिजली के अचानक खींचे गए तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विहरोजी गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। घायल ने बताया कि वह देवघर से बाइक चलाते हुए अपने गांव जा रहा था, उसी दौरान रिखिया गांव के पास बजरंगबली स्थान के निकट अचानक बिजली का तार रास्ते में अंतू केसरी, रंजन केसरी और लक्ष्मी यादव द्वारा तार खींची जा रहा था, जो सड़क पार कर रहा था। प्रदीप तार की चपेट में आ गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और बाइक से गिरकर गंभीर...