देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात रिखिया थाना के बलसरा गांव में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों से बाइक चोरी के मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, नगर में हाल के दिनों में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर बलसरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है। पुलिस किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही है। बता दें कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र से कई गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...